रोमांच से भरा है ‘गदर 2’ का मोशन पोस्टर, फायरिंग के बीच बेटे ‘जीते’ को बचाते दिखे ‘तारा सिंह’, देखें...

By: RajeshM Sat, 22 July 2023 11:06:49

रोमांच से भरा है ‘गदर 2’ का मोशन पोस्टर, फायरिंग के बीच बेटे ‘जीते’ को बचाते दिखे ‘तारा सिंह’, देखें...

बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेन्द्र के बेटे सनी देओल ने अब तक के फिल्मी करिअर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। फैंस को उनकी एक्शन पैक्ड इमेज काफी रास आती है। बड़ी स्क्रीन पर उनके गुस्सैल तेवर देखते ही बनते हैं। सनी की साल 2001 में आई मूवी गदर में उनका यादगार रोल रहा। इस रोमांटिक मूवी में देशभक्ति का भी जबरदस्त तड़का था, जिसमें सनी की अदाकारी ने जान डाल दी। इसमें सनी और अमीषा पटेल की जोड़ी खूब जमी थी। अब फैंस ‘गदर 2’ के लिए भी बेकरार हैं और वे एक बार फिर सनी से गदर जैसी ही अपेक्षा कर रहे हैं। सनी इसमें भी तारा सिंह बनकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई देंगे। फिल्म 11 अगस्त को थिएटर में दस्तक देगी।

गदर 2 के पोस्टर्स, दो गाने और टीजर रिलीज किया जा चुका है। शुक्रवार को फिल्म मेकर्स ने गदर 2 का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया। इसमें सनी के साथ-साथ उनके बेटे का किरदार निभा रहे एक्टर उत्कर्ष शर्मा भी नजर आए। पोस्टर में तारा सिंह और उनके 21 साल के बेटे 'जीते' एक साथ दिख रहे हैं। सनी बेटे का हाथ पकड़कर उसे गोलीबारी से बचा रहे हैं। ये सीमा का सीन है। ताबड़तोड़ गोलियां बरस रही हैं, हथियार गरज रहे हैं और बैकग्राउंड में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंज रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, अपने देश और परिवार की रक्षा के लिए, हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है ये तारा सिंह।

gadar 2,gadar 2 movie,gadar 2 movie motion poster,sunny deol,ameesha patel,utkarsh

जल्द रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

फिल्म के मेकर्स ने भी पोस्टर शेयर कर लिखा, दुनिया की कोई आफत बेटे को छू नहीं सकती, जब तक बाप साथ है, वो भी तारा सिंह। इस फिल्म की कहानी के बारे में कहा जा रहा है कि पिछली बार तारा सिंह अपनी सकीना (अमीषा) को वापस लाने पाकिस्तान गए थे और इस बार वो बेटे की वापसी कराने पड़ोसी मुल्क में जाने का खतरा उठाएंगे और बेटे को वापस लाकर ही दम लेंगे। जल्द ही गदर का ट्रेलर भी रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़े :

# एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ हुई 1.55 करोड़ रुपए की ठगी, यहां जानें पूरा मामला

# क्या आप भी कर रहे हैं लिव इन रिलेशनशिप में आने की प्लानिंग, रखें इन बातों का ख्याल

# तोड़नी होगी पुरुष बांझपन पर चुप्पी, खुलेपन और स्वीकार्यता के साथ पुरुष बांझपन उपचार के लिए युक्तियाँ

# उम्र के साथ खुद ही विकसित होता है मोतियाबिंद, इन घरेलू उपायों से उसे किया जा सकता है कम

# लगातार बैठने या खड़े रहने से होता है पैरों में दर्द, इन घरेलू उपायों को अपनाते हुए करें दूर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com